राजस्थान : शिक्षा विभाग ने छात्रों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया
राजस्थान : शिक्षा विभाग ने छात्रों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया
जयपुर, तीन जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए शनिवार को ‘माय करियर एडवाइजर’ मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया। शिक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आधुनिक,कृत्रिम मेधा आधारित करियर जागरूकता एवं मार्गदर्शन के लिए लॉन्च किया गया यह मोबाइल एप्लिकेशन कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और परामर्शदाताओं के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस ऐप को शिक्षा विभाग ने विकसित किया है और जिसमें विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता और कौशल के आधार पर व्यक्तिगत करियर सलाह मिलेगी।
एक अधिकारी ने बताया कि ऐप पर विद्यार्थी तीन प्रमुख मूल्यांकनों के माध्यम से खुद की समीक्षा भी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐप में डिग्री और गैर डिग्री धारकों के लिए करियर के विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
भाषा बाकोलिया धीरज
धीरज

Facebook



