राजस्थान फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल ‘इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो’ में भाग लेगा

राजस्थान फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल ‘इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो’ में भाग लेगा

राजस्थान फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल ‘इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो’ में भाग लेगा
Modified Date: July 3, 2023 / 04:24 pm IST
Published Date: July 3, 2023 4:24 pm IST

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) अप्रवासी राजस्थान निवासियों (एनआरआर) के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयास में राज्य सरकार के ‘राजस्थान फाउंडेशन’ का प्रतिनिधि मंडल पांच जुलाई से शुरू होने वाले ‘इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो-2023’ में भाग लेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार तीन दिवसीय एक्सपो केन्या के नैरोबी में ‘केन्याटा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित किया जाएगा।

इसका उद्देश्य भारत और पूर्वी अफ्रीका के देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करना और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है। एक्सपो का उद्घाटन केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो द्वारा किया जायेगा

 ⁠

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक्सपो राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) और केन्या नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केएनसीसीआई) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि वह केन्या और पड़ोसी देशों में सम्मानित अप्रवासी राजस्थानी (एनआरआर) समुदाय के साथ सार्थक बैठकें और बातचीत करेंगे।

भारत के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के 150 प्रतिनिधि इस एक्सपो में भाग लेंगे, जिसमें विस्तृत श्रेणियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा।

यह मंच केन्या एवं पूर्वी अफ्रीका के अन्य राष्ट्रों के दूरदर्शी उद्यमियों को व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में