राजस्थान: चार दिवसीय जयपुर रंग महोत्सव बृहस्पतिवार से

राजस्थान: चार दिवसीय जयपुर रंग महोत्सव बृहस्पतिवार से

राजस्थान: चार दिवसीय जयपुर रंग महोत्सव बृहस्पतिवार से
Modified Date: December 17, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: December 17, 2025 8:27 pm IST

जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के जयपुर में14वां जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम) बृहस्पतिवार से शुरू होगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आयोजकों ने बताया कि इस बार 11 नाटकों का मंचन होगा और साथ ही न्यूजीलैंड की नाट्य प्रस्तुति भी होगी।

आयोजकों के अनुसार, 14वां महोत्सव 18 से 21 दिसंबर तक यहां जवाहर कला केंद्र में होगा।

 ⁠

आयोजकों ने बताया कि महोत्सव का आयोजन ‘थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसायटी’, राजस्थान का कला एवं संस्कृति विभाग और जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

चार दिनों तक चलने वाले महोत्सव में कुल 11 नाट्य प्रस्तुति, दास्तानगोई, प्रदर्शनी सहित कई कार्यक्रम होंगे।

आयोजकों के अनुसार, समिना जहेरा निर्देशित ‘द गिरमिट’ न्यूजीलैंड की नाट्य प्रस्तुति है, जो भारत में पहली बार हो रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में