राजस्थान : रामदेवरा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा

राजस्थान : रामदेवरा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा

राजस्थान : रामदेवरा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा
Modified Date: June 12, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: June 12, 2025 12:09 am IST

जयपुर, 11 जून (भाषा) राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में आगामी बाबा रामदेव मेले के दौरान निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

सामाजिक सेवा संगठन ‘सक्षम’ के पदाधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला रामदेवरा कस्बे में लगता है। इसी दौरान नेत्र चिकित्सा शिविर ‘नेत्र कुंभ’ एक अगस्त से दो सितंबर तक 33 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

‘सक्षम’ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आंखों के स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। शिविर के आयोजन में राजस्थान सरकार एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का सहयोग रहेगा। इसके लिए लगभग छह एकड़ भूमि पर सात जर्मन हैंगर बनाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘नेत्र कुंभ’ में प्रतिदिन चार से पांच हजार श्रद्धालुओं की नेत्र जांच, दवा वितरण तथा चश्मा बनाकर हाथों हाथ देने की व्यवस्था की गई है। इस शिविर में लगभग 1.25 लाख लोगों की जांच एवं उपचार का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त ऐसे श्रद्धालु जिनकी आंखों में मोतियाबिंद या अन्य ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हें उनके गृह जिले में सरकारी या निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।

रामदेवरा ‘नेत्र कुंभ’ में प्रतिदिन 20 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में