राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया

राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया

राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया
Modified Date: February 8, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: February 8, 2025 7:30 pm IST

जयपुर, आठ फरवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लड़किया किसी से कम नहीं हैं और वर्तमान में बच्चियां ज्यादा आगे बढ़ रही हैं।

बागडे ने बालिकाओं से कहा कि अच्छा अभ्यास करें क्योंकि इसी की जरूरत है। राज्यपाल ने नागौर के मूण्डवा में नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया व संत श्री पदमाराम कुलरिया आडिटोरियम और आयचुकी देवी गंगाराम राठी छात्रावास भवनों का लोकार्पण किया।

उन्होंने वहीं बीपीएड कॉलेज के भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया।

 ⁠

बागडे ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में सबसे अधिक प्रतिभा भारत में थी और है। बागडे ने कहा कि जिसके पास कौशल होगा, उसे रोजगार मिल जाएगा इसलिए भारत सरकार कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रही है।

उन्होंने कहा, “हमारे हाथ में कला है तो सफल होंगे।”

राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि शारीरिक शक्ति बढ़ाओ और इतनी बढ़ाओ कि दूसरों को डर लगे।

उन्होंने कहा, “अपना कौशल और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने वाला ही आगे जाएगा।”

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि राजस्थान की धरती पर एक दूसरे के सहयोग की भावना है तथा यही भारतीयता है, राष्ट्रवाद है।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में