राजस्थान सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है: पायलट |

राजस्थान सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है: पायलट

राजस्थान सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है: पायलट

:   Modified Date:  September 11, 2023 / 05:28 PM IST, Published Date : September 11, 2023/5:28 pm IST

जयपुर, 11 सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है।

उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह सत्ता पाने के लिए लोगों को ध्यान भटकाती है और उन्हें गुमराह करती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराध के मामले अधिक हुए हैं, लेकिन भाजपा के नेता राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां कानून-व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं।

राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने पर पलटवार करते हुए पायलट ने दौसा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी कहीं कोई प्रकरण हुआ है, उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है और (कुछ ही) घंटों में लोगों को पकड़ा गया है… दोषियों पर संबंधित धाराएं लगाई गई हैं… उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।’’

पायलट ने कहा, ‘‘…घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद कार्रवाई भी की गई है और हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल बाकी राज्यों में जो कुछ हो रहा है उसको भी हमें देखना पड़ेगा… मैं समझता हूं कि चाहे उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश, वहां अपराध का ग्राफ ज्यादा है, लेकिन आज जब चुनाव का मुद्दा आ गया तो उन्हें (भाजपा नेताओं को) सब बातें याद आ रही हैं।’’

पायलट ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता पांच साल तक नजर नहीं आये और अब लोगों को गुमराह करने में लग गये हैं।

भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो नेता ये भाषण दे रहे हैं, वे पांच साल से कहां गायब थे? पांच साल में किस भाजपा नेता को आपने सड़क पर देखा? पांच साल तो इन्होंने आपसी खींचतान में निकाल दिए। अब चुनाव आ गए हैं तो रथों पर चढ़ गए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जी20 रात्रिभोज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

पायलट ने बाद में बांदीकुई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया एवं किसान सम्मेलन को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी झूठ व पाखंड की राजनीति को जनता समझती है।

पायलट ने देश का नाम बदले जाने की अटकलों की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘हिंदुस्तान का नाम बदल रहा है … भारत रखेंगे, इंडिया रखेंगे.. अरे पहले से ही दोनों नाम हैं.. तुमने क्या अविष्कार कर दिया? यह लोगों की ध्यान भटकाने की सोच है … मैं नौजवान साथियों से कहना चाहता हूं कि हममें कुछ कमी है, तो हमें आकर बताएं, लेकिन ये जो देश को लूट रहे हैं इनको पहले समझ लें।’

भाजपा के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों से कालाधन वापस लाने की बात कही थी, लेकिन कितना कालाधन वापस आया? अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की बात की, कितनों को निकाल दिए?

पायलट ने कहा कि झूठ और पाखंड की राजनीति जनता समझती है। पायलट ने कहा, ‘‘कल दौसा में बड़े-बड़े रथ पर परिवर्तन यात्रा निकालने आए थे … कितने लोग थे? … 200-300 कार्यकर्ताओं को लेकर परिवर्तन यात्रा करने जा रहे हैं?… मेरे भाइयो, खिड़कियां खोलकर देख लो कि जनता कहां खड़ी है?’

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले कई नये दलों व नेताओं के सामने आने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा,‘‘सब लोगों से सचेत रहना बहुत जरूरी है क्योंकि अब दुकान बहुत खुल गई हैं। चुनाव से पहले नई- नई पार्टी बन रही हैं, नए-नए नेता आ रहे हैं … लोकतंत्र में टिकट मांगने और चुनाव लड़ने की सबको आजादी है और मैं समझता हूं कि इसमें कोई गलत बात नहीं है।’’

भाषा पृथ्वी कुंज

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers