प्रवासी राजस्थानियों के लिए नया विभाग बनाएगी राजस्थान सरकार
प्रवासी राजस्थानियों के लिए नया विभाग बनाएगी राजस्थान सरकार
जयपुर, 19 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने वैश्विक ‘ब्रांड राजस्थान’ को प्रोत्साहित करने के लिए नया विभाग बनाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही बैठक में राजस्थान ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) पॉलिसी का अनुमोदन करने सहित कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने ‘राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग’ के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
उन्होंने कहा कि यह विभाग प्रवासी राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच संवाद और सहयोग के लिए सशक्त मंच उपलब्ध करवाएगा, जिससे प्रवासियों का अपनी मातृभूमि से जुड़ाव और मजबूत होगा।
राठौड़ ने कहा कि यह विभाग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर ब्रांड राजस्थान को प्रोत्साहित करने का काम भी करेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री यह विभाग बनाने की घोषणा की थी।
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब

Facebook



