पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 149 DSP, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 149 DSP : Rajasthan govt transfers 149 deputy superintendents of police, See List
जयपुर : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस सेवा के 149 पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण किये। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से शुक्रवार को राजस्थान पुलिस सेवा के 149 अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई।
Read More : स्पेनिश अखबार के इस कॉर्टून के मचा बवाल, भारत की तरक्की को दिखाया ऐसे, सांसद बोले- मूर्खतापूर्ण कृत्य
स्थानांतरण सूची के अनुसार, अजमेर के पुलिस उपाधीक्षक रहे संदीप सारस्वत को टोंक में निवाई का सर्किल अधिकारी बनाया गया है। सारस्वत को जुलाई में अजमेर दरगाह में हुए विवाद के बाद हटा दिया था और वे पदस्थापन की प्रतीक्षा सूची में थे। एक वीडियो सामने आया था जिसमें सारस्वत कथित तौर पर एक मौलवी से यह कह रहे थे कि उन्हें (मौलवी) कहना है कि वह वीडियो बनाते समय नशे में था। इस वीडियो के सामने आने पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। मौलवी को विवादास्पद वीडियो बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
टोंक के निवाई के सर्किल अधिकारी रूद्र शर्मा को राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह एक कांग्रेस नेता को धक्का देने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था। स्थानांतरण सूची में कई जिलों के सर्किल अधिकारियों (पुलिस उपाधीक्षक) का तबादला किया गया है।

Facebook



