Rajasthan Budget 2025: युवाओं को बड़ा तोहफा, 1 लाख 25 हजार पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Rajasthan Budget 2025: युवाओं को बड़ा तोहफा, 1 लाख 25 हजार पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Collector Office Vacancy 2025 | Photo Credit: IBC24 File Image
- 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान
- बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ी, दिव्यांगजनों को सहायता
- राजस्थान सरकार का 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
राजस्थान: Rajasthan Budget 2025 यह एक बड़ी चिंता का विषय है कि देश के लाखों युवा आज भी बेरोजगार हैं। हालांकि, सरकारें रोजगार बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चला रही हैं, लेकिन यह चुनौती अभी भी बनी हुई है। अगर आप भी राजस्थान में रहते हैं और आपको भी नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है।
Rajasthan Budget 2025 दरअसल, राजस्थान सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को पेश किया है। जिसमें युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 1 लाख 25 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में सरकारी विभागों और सरकारी उपक्रमों में इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
वित्त मंत्री ने पिछले वर्ष अपने बजट में अगले 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की थी। इनमें से पहले साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दिए जाने थे। इनमें से 20,000 सरकारी नौकरियां पिछले साल जुलाई में बजट पेश करने से पहले ही दी जा चुकी थीं।
बुजुर्गों की पेंशन बढ़ी
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2025 पेश करते हुए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई है। वहीं, दिव्यांगजनों के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख आर्टिफिशियल लिंब और अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Facebook



