Rajasthan Budget 2025: युवाओं को बड़ा तोहफा, 1 लाख 25 हजार पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Rajasthan Budget 2025: युवाओं को बड़ा तोहफा, 1 लाख 25 हजार पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Rajasthan Budget 2025: युवाओं को बड़ा तोहफा, 1 लाख 25 हजार पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Collector Office Vacancy 2025 | Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: February 20, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: February 20, 2025 3:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान
  • बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ी, दिव्यांगजनों को सहायता
  • राजस्थान सरकार का 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य

राजस्थान: Rajasthan Budget 2025 यह एक बड़ी चिंता का विषय है कि देश के लाखों युवा आज भी बेरोजगार हैं। हालांकि, सरकारें रोजगार बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चला रही हैं, लेकिन यह चुनौती अभी भी बनी हुई है। अगर आप भी राजस्थान में रहते हैं और आपको भी नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है।

Read More: अब भू-माफियाओं पर लगेगी लगाम, यहां जमीन नहीं खरीद सकेंगे दूसरे राज्य के लोग, कैबिनेट ने दी नई कानून को मंजूरी 

Rajasthan Budget 2025 दरअसल, राजस्थान सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को पेश किया है। जिसमें युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 1 लाख 25 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में सरकारी विभागों और सरकारी उपक्रमों में इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 ⁠

Read More: Aaj Sone Chandi Ka Bhav 20 February 2025: फिर बदले सोने-चांदी के दाम.. गहने खरीदने से पहले जान लें आज का नया भाव 

वित्त मंत्री ने पिछले वर्ष अपने बजट में अगले 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की थी। इनमें से पहले साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दिए जाने थे। इनमें से 20,000 सरकारी नौकरियां पिछले साल जुलाई में बजट पेश करने से पहले ही दी जा चुकी थीं।

Read More: Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: टैक्स फ्री हुई मारुति की ये कार..! 98 हजार तक कर सकते हैं बचत, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

बुजुर्गों की पेंशन बढ़ी

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2025 पेश करते हुए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई है। वहीं, दिव्यांगजनों के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख आर्टिफिशियल लिंब और अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।