Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: टैक्स फ्री हुई मारुति की ये कार..! 98 हजार तक कर सकते हैं बचत, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: टैक्स फ्री हुई मारुति की ये कार..! 98 हजार तक कर सकते हैं बचत, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki S-Presso Tax Free| Photo Credit: marutisuzuki.com
- टैक्स फ्री हुई मारुति सुजुकी S-प्रेसो
- 98000 रुपये की कर सकते हैं बचत
- 3.52 लाख में मिल रही मारुति सुजुकी S-प्रेसो
Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: अगर आप भी CSD से मारुति सुजुकी S-प्रेसो कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस कार को खरीदने पर आप 98,000 रुपये की बंपर बचत कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं , क्योंकि अभी ये कार CSD से मात्र 3.52 लाख में मिल रही है। बता दें कि, मारुति की ये कार 34 किमी. तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Read More: Apple iphone 16e Price in India: एप्पल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन.. इमरजेंसी SOS फीचर के साथ मिलेंगे कमाल के Specifications, जानें कीमत
Maruti Suzuki S-Presso Price and Specification
मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक S-प्रेसो को अब देश के जवानों के लिए CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध कराया है। जो लोग सैन्य सेवा से जुड़े हैं, वे अब इस कार को कैंटीन से खरीद सकते हैं और भारी बचत कर सकते हैं। CSD के तहत गाड़ी खरीदने पर GST में छूट मिलती है, जिससे यह गाड़ियां आम ग्राहकों की तुलना में काफी सस्ती पड़ती हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में S-प्रेसो की CSD कीमतों को अपडेट किया है, जिससे अब यह कार और भी सुलभ हो गई है।
Read More: Realme P3 Series Price and Specifications: अंधेरे में चमकेगा रियलमी का ये धांसू स्मार्टफोन.. पत्थर पर गिरने या पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत
CSD और एक्स-शोरूम कीमत
मारुति S-प्रेसो की CSD और एक्स-शोरूम कीमत तुलना मारुति S-प्रेसो की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना करने पर पता चलता है कि मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में एस-प्रेसो की सीएसडी कीमतें लगभग 74,000 से रुपए से 98,000 रुपये तक कम हैं।
Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: CSD कैंटीन से कार खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज
- CSD स्मार्ट कार्ड
- फॉर्म 21 (RC के लिए)
- पैन कार्ड और आधार कार्ड
- डिलीवरी लेटर और कैंटीन की अनुमति पत्र
- संबंधित बैंक से पेमेंट ट्रांजेक्शन की कॉपी

Facebook



