राजस्थान: लोगों पर हमला करने के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित

राजस्थान: लोगों पर हमला करने के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित

राजस्थान: लोगों पर हमला करने के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित
Modified Date: January 7, 2026 / 12:18 am IST
Published Date: January 7, 2026 12:18 am IST

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) अजमेर जिले के केकड़ी सदर थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को सरकारी अस्पताल के बाहर लोगों पर हमला करने और पिस्तौल लहराने के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल राजेश मीणा को केकड़ी सिटी थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया है।

शिकायत के अनुसार सोमवार देर रात सरकारी अस्पताल के बाहर मीणा ने सड़क किनारे एक स्टॉल पर लोगों पर कथित तौर पर हमला किया और अपनी पिस्तौल दिखाकर दहशत फैलाई।

 ⁠

शिकायतकर्ता ओम प्रकाश गुर्जर ने आरोप लगाया कि मीणा दो अन्य लोगों के साथ सादे कपड़ों में रात करीब 12.30 बजे आए और लाठियों से उन पर और उनके रिश्तेदारों पर हमला किया। पुलिस के अनुसार जांच के बाद हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

वहीं हेड कांस्टेबल मीणा ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद दबाव के कारण उन्हें निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी और केकड़ी के विधायक ने उन्हें धमकाया था।

केकड़ी सदर के थानाधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी ने राजनीतिक दबाव के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जांच के आधार पर की गई है।

वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया, “भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, और कर्त्तव्य का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है।”

विधानसबा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी को स्थानीय विधायक और अवैध खनन से जुड़े अधिकारियों द्वारा धमकाया गया और दबाव डाला गया था।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भाजपा राज में पुलिसकर्मियों को डराया जा रहा है और माफिया को खुली छूट दी जा रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया, “प्रदेश में बजरी माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। ओवरलोड डंपर मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, दिन-दहाड़े जानें जा रही हैं और भाजपा सरकार मूकदर्शक नहीं, बल्कि इस पूरे अवैध कारोबार की साझेदार और संरक्षक बनकर खड़ी है।”

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में