राजस्थान के मंत्रियों– खींवसर एवं बाघमार ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई की

राजस्थान के मंत्रियों-- खींवसर एवं बाघमार ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई की

राजस्थान के मंत्रियों– खींवसर एवं बाघमार ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई की
Modified Date: December 3, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: December 3, 2025 6:23 pm IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कार्यकर्ता सुनवाई की। इस अवसर पर मंत्रियों ने राज्य सरकार की जन–सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

खींवसर ने कार्यकर्ता सुनवाई के बाद कहा कि बुधवार को 100 से अधिक प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिन पर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की गई। भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न मंत्रियों को अलग-अलग विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए दिवस आवंटित किए गए हैं।

खींवसर ने कहा कि यह सुनवाई कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय में शुरू की गई है।

 ⁠

दूसरी ओर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11 बजे तक प्रदेश का कोई भी नागरिक प्रत्यक्ष रूप से मंत्रियों से उनके निवास पर मिल सकता है। मंत्रियों के निवास पर जन सुनवाई न केवल कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी समान रूप से उपलब्ध है।

राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई व्यवस्था करना सरकार का सकारात्मक और जन–केन्द्रित कदम है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में भाजपा सरकार के प्रति बढ़ता हुआ विश्वास इस प्रक्रिया की सफलता का प्रमाण है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में