राजस्थान : भरतपुर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान : भरतपुर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान : भरतपुर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Modified Date: March 5, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: March 5, 2025 1:01 pm IST

जयपुर, पांच मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को भरतपुर में एक पटवारी को 15,000 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भू-अभिलेख अनुभाग कलेक्ट्रेट भरतपुर के पटवारी दिनेश सैनी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया ह।

ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि आरोपी, परिवादी के पिताजी एवं माताजी के नाम से भरतपुर की अदालत में चल रहे वाद दावा दुरुस्ती में मदद करने की एवज में 15000 रूपये की रिश्वत मांग रहा है।

 ⁠

ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आरोपी पटवारी दिनेश सैनी को 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में