राजस्थान पुलिस ने सात साल से फरार इनामी बदमाश को आंध्र प्रदेश में पकड़ा

राजस्थान पुलिस ने सात साल से फरार इनामी बदमाश को आंध्र प्रदेश में पकड़ा

राजस्थान पुलिस ने सात साल से फरार इनामी बदमाश को आंध्र प्रदेश में पकड़ा
Modified Date: September 13, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: September 13, 2025 8:48 pm IST

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने करौली जिले के बहुचर्चित व्याख्याता नीतू गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष गुर्जर (32) को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले सात साल से फरार इस बदमाश पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

करौली के जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के अनुसार आरोपी जगदीशपुरा (थाना नई मंडी हिंडौन) का मूल निवासी है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वह तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अपनी पहचान छुपाकर मजदूरी कर रहा था।

 ⁠

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित थुल्लूरू गांव में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हो गई। जैसे ही पुलिस टीम थुल्लूरू गांव पहुंची संतोष गुर्जर पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया और बहादुरी दिखाते हुए उसे धर दबोचा।

सोनवाल ने बताया कि संतोष गुर्जर को अब टोडाभीम पुलिस को सौंपा जाएगा, जहां इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।

वर्ष नवंबर 2018 में 14 नवंबर को व्याख्याता नीतू गुर्जर अपने भाई लोकेश के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थीं। एक ‘एसयूवी’ वाहन ने जानबूझकर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान नीतू गुर्जर की मौत हो गई। जांच में खुलासा हुआ कि यह एक दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में