राजस्थान: रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजस्थान: रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजस्थान: रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Modified Date: June 14, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: June 14, 2025 7:48 pm IST

जयपुर, 14 जून (भाषा) राजस्थान के राजसमंद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी को परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि रिश्वत लेने को लेकर केलवाडा थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) आनन्द सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत की थी कि रावत द्वारा उसके पुत्र के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसके साथ मारपीट नहीं करने, परिवादी की पत्नी को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है।

 ⁠

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को आरोपी एएसआई को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में