राजस्थान : आरयूएचएस के कुलपति पद पर प्रो. येवले की नियुक्ति
राजस्थान : आरयूएचएस के कुलपति पद पर प्रो. येवले की नियुक्ति
जयपुर, तीन मार्च (भाषा) जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के कुलपति पद पर प्रो. प्रमोद येवले की नियुक्ति की गई है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने आदेश जारी कर प्रो. (डॉ.) प्रमोद येवले को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय-जयपुर के कुलपति पद पर नियुक्त किया है।
बागड़े ने चयन समिति की सिफारिश पर एवं राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।
कुलपति पद पर येवले की यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तिथि से पांच वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इनमें से जो भी पहले के लिए की है।
भाषा
पृथ्वी, कुंज, रवि कांत
रवि कांत

Facebook



