राजस्थान: क्षेत्रीय वन अधिकारी और वनरक्षक 4.61 लाख रुपय की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान: क्षेत्रीय वन अधिकारी और वनरक्षक 4.61 लाख रुपय की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान: क्षेत्रीय वन अधिकारी और वनरक्षक 4.61 लाख रुपय की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
Modified Date: March 18, 2025 / 11:10 pm IST
Published Date: March 18, 2025 11:10 pm IST

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को एक क्षेत्रीय वन अधिकारी और वनरक्षक को 4.61 लाख रुपये की कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज उदयपुर (पश्चिम) कार्यालय में क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह और वनरक्षक अब्दुल रउफ को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया की शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी कंपनी को उदयपुर वन क्षेत्र में कई काम मिले और उसने 34,43,000 रुपये के बिल विभाग को दिए।

 ⁠

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बिल को पास कराने की एवज में उससे 10.60 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में वन अधिकारी (डीएफओ) मुकेश सेनी और अधिकारी (सीसीएफ) सेडूराम यादव के लिये तथा 12.40 प्रतिशत अपने, रेन्जर व अधीनस्थ स्टाफ के लिये कमीशन के रूप में मांगी।

अधिकारी ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आरोपी धीरेंद्र सिंह और वनरक्षक अब्दुल रउफ को 4.61 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में