Women’s Day Special: महिला दिवस पर राजस्थान रॉयल्स ने की नई जर्सी लांच, जानें क्या है इस ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी का मकसद

Women’s Day Special: महिला दिवस पर राजस्थान रॉयल्स ने की नई जर्सी लांच, जानें क्या है इस ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी का मकसद

Women’s Day Special: महिला दिवस पर राजस्थान रॉयल्स ने की नई जर्सी लांच, जानें क्या है इस ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी का मकसद

Women’s Day Special/ Image Credit: Rajasthan Royals X Handle

Modified Date: March 8, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: March 8, 2025 5:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की।
  • ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे।

जयपुर। Women’s Day Special:  राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की।राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘औरत है तो भारत है’ नामक अभियान फिल्म लॉन्च की।

Read More: Mahtari Vandana Yojana 13th Installment: महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त जारी.. इधर घनघनाने लगी महिलाओं के फोन के घंटी

राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे। इसके अलावा इस विशेष ‘ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।

 ⁠

Read More: Kinnar Fight Viral Video: आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, थाने के सामने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, वायरल हुआ वीडियो 

Women’s Day Special:  किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ ’पिंक प्रॉमिस’ के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया। ’’

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में