Women’s Day Special: महिला दिवस पर राजस्थान रॉयल्स ने की नई जर्सी लांच, जानें क्या है इस ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी का मकसद
Women’s Day Special: महिला दिवस पर राजस्थान रॉयल्स ने की नई जर्सी लांच, जानें क्या है इस ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी का मकसद
Women’s Day Special/ Image Credit: Rajasthan Royals X Handle
- राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की।
- ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे।
जयपुर। Women’s Day Special: राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की।राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘औरत है तो भारत है’ नामक अभियान फिल्म लॉन्च की।
राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे। इसके अलावा इस विशेष ‘ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।
Women’s Day Special: किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ ’पिंक प्रॉमिस’ के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया। ’’
Royals fam, your Pink of 2025 is in safe hands 🤝🏻💗 pic.twitter.com/5wyQCFJX9E
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 29, 2025

Facebook



