राजस्थान : सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु ने अपने वक्तव्य पर खेद जताया
राजस्थान : सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु ने अपने वक्तव्य पर खेद जताया
उदयपुर, 18 सितंबर (भाषा) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने अपनी एक हालिया विवादास्पद टिप्पणी पर खेद जताते हुए सर्व समाज से क्षमा प्रार्थना की है।
इस महीने की शुरुआत में आयोजित एक सेमिनार में उन्होंने कथित तौर पर मुगल बादशाह औरंगजेब को ‘कुशल प्रशासक’ बताया था। इस टिप्पणी पर इलाके के विभिन्न समूहों ने नाराजगी जताई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी उदयपुर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था।
प्रोफेसर मिश्रा ने बुधवार को जारी वीडियो बयान में कहा, ‘मैंने इस महीने की 12 तारीख को एक सेमिनार में भाग लिया था, जहाँ ‘विकसित भारत 2047′ पर एक सत्र के दौरान मैंने भूलवश कुछ बोल दिया था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं उसके लिए मेवाड़ के समस्त लोगों से क्षमाप्रार्थी हूं। मेरे वक्तव्य से सर्व समाज की भावनाओं को आघात पहुंचा है। मैं तहे दिल से सर्वसमाज, खासकर राजपूत समुदाय से क्षमा प्रार्थना करती हूं।’
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा

Facebook



