राजस्थान : धार्मिक स्थल के पास पशु के अवशेष मिलने से भीलवाड़ा में तनाव

राजस्थान : धार्मिक स्थल के पास पशु के अवशेष मिलने से भीलवाड़ा में तनाव

राजस्थान : धार्मिक स्थल के पास पशु के अवशेष मिलने से भीलवाड़ा में तनाव
Modified Date: August 26, 2024 / 06:33 pm IST
Published Date: August 26, 2024 6:33 pm IST

जयपुर, 26 अगस्त (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक धार्मिक स्थल के बाहर कथित तौर पर गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक हिंदू समुदाय के लोगों ने इस घटना के सिलसिले में सोमवार को प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के विरोध में हिंदू समाज के लोग सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए शहर के परशुराम सर्कल पर एकत्र हुए। उन्होंने एक धार्मिक स्थल के बाहर रविवार को गोवंशीय पशु के शरीर के अंग मिलने पर रोष जताया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार प्रभावित इलाके में बाजार बंद कर दिए गए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार सुबह एक धार्मिक स्थल के पास गोवंशीय पशु का अवशेष या अंग पड़ा देखा गया है। इस पर हिंदू समुदाय के लोग एकत्र हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस के अनुसार सोमवार को परशुराम सर्कल पर एकत्र हुए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया।

पुलिस कथित घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर पकड़ने की कोशिश कर रही है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में