Transfer News: एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के एडिशनल और डिप्टी कलेक्टर, 183 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी
एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, Rajasthan Transfer News: Government issued transfer orders of 183 state service officers
IPS Transfer News
जयपुर: Rajasthan Transfer News राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 183 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये। इससे पहले रविवार देर रात राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये थे।
Rajasthan Transfer News कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बिक जसवंत सिंह को अतिरिक्त संभावित आयुक्त बीकानेर बनाया गया है। राजेश सिंह को राजस्थान पर्यटन विकास निगम में कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। विवेक कुमार को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रांकन जयपुर, सुरेश कुमार नवल को राजस्व अपील अधिकारी जयपुर बनाया गया है। सुनील भाटी को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदीप सिंह सांगवान को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति आबकारी विभाग जयपुर, वीरेंद्र सिंह को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। कुमारी सुनीता चौधरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, रचना भाटिया को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, दीप्ती शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर, मुन्नी मीणा को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग दिया गया है।
देखें आदेश कॉपी
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 183 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. लिस्ट यहां देखें. @BhajanlalBjp @RajCMO pic.twitter.com/iyFk8miYog
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 23, 2024

Facebook



