राजस्थान: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने के लिए दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने के लिए दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने के लिए दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: March 29, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: March 29, 2025 7:34 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने आईपीएल के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से जब्त रजिस्‍टरों में सात करोड़ रुपये का हिसाब मिला है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, स्कैनर, सात रजिस्टर, चेक बुक और चार एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

 ⁠

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन थाना और साइबर थाना पुलिस टीम ने कपासन कस्बे में ऋषि बारेगामा उर्फ कालू के घर पर दबिश दी, जहां ऋषि और उसका साथी शौकीन जाट आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा था।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने गिरोह के मास्टरमाइंड बालमुकुन्द ईनाणी, जीवन वैष्णव और इकबाल टोपी की मास्टर आईडी से ‘क्लाइंट आईडी’ व पासवर्ड बना रखे है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने तीन बैटिंग वेबसाइट पर ग्राहकों को आईडी पासवर्ड दे रखे हैं और ये अपनी ‘क्लाइंट आईडी’ से मोबाइल में ऐप पर द्वारा दोनों लाइव मैचों मे सट्टा लगवाते हुए मिले।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में