सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Rajasthan's Kota kills elderly man who protested against dumping of garbage on road

सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने वाले बुजुर्ग की हत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 25, 2021/5:19 pm IST

कोटा (राजस्थान) 25 अक्टूबर । राजस्थान के कोटा के एक गांव में अपनी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर 68 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार सुबह सांगोद थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक पद्म कुमार जैन ने रविवार को सोहनलाल माली उर्फ भूरिया से कहा कि वह उसकी दुकान के सामने कूड़ा न फेंके।

read more: पुलिसकर्मी और महिला तस्कर के बीच गांजा बेचने की बातचीत का ऑडियो आया सामने, कार्रवाई

सांगोद थाने के प्रभारी राजेश सोनी के मुताबिक इसके कुछ समय बाद सोहनलाल ने पद्म कुमार की दुकान पर जाकर उस पर कुदाल से हमला कर दिया। पद्म कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

read more: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे डायलॉग’ को आनलाइन संबोधित करेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सोहनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।