जयपुर, 17 मार्च (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणाओं को व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति का प्रयास बताया।
राजे ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर है। इस कोशिश में उन्होंने राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है जिसका खमियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा।’’
उन्होंने कहा कि नये ज़िले बनाए जाने की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। जिस कारण नये ज़िले बनने से होने वाली सुगमता के बजाय जनता को प्रशासनिक जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के चिंताजनक राजकोषीय संकेतकों को मुख्यमंत्री जी ने ताक पर रखकर बजट का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाषा कुंज गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर पंजाब अमृतपाल मान तीन
33 mins ago