राजौरी गार्डन अग्निकांड : प्राथमिकी दर्ज, मुख्यमंत्री ने पूरे शहर में अग्नि सुरक्षा ऑडिट का दिया निर्देश

राजौरी गार्डन अग्निकांड : प्राथमिकी दर्ज, मुख्यमंत्री ने पूरे शहर में अग्नि सुरक्षा ऑडिट का दिया निर्देश

राजौरी गार्डन अग्निकांड : प्राथमिकी दर्ज, मुख्यमंत्री ने पूरे शहर में अग्नि सुरक्षा ऑडिट का दिया निर्देश
Modified Date: December 10, 2024 / 03:45 pm IST
Published Date: December 10, 2024 3:45 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन बाजार में स्थित एक रेस्तरां में आग लगने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां में आग लगने की वजह से एक कोचिंग संस्थान के कई छात्रों को बगल की इमारत में कूदना पड़ा था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया परिस्थितियों के आधार पर कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि उसने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजौरी गार्डन का दौरा किया और दुकानदारों से बात की। उन्होंने अग्निशमन विभाग को पूरी दिल्ली में अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश भी दिया।

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ कल राजौरी गार्डन के एक रेस्तरां में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। आज घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उचित निकास मार्ग न होने के कारण पहले ही एमसीडी और अग्निशमन विभाग ने रेस्तरां का एनओसी रद्द कर इसे बंद करने के आदेश दिए थे। फिर भी आग लगने की घटना क्यों हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए अग्निशमन विभाग को पूरी दिल्ली में अग्नि सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए हैं।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में