Rajsthan BJP Hate Speech: भाजपा नेता के जहरीले बोल.. मस्जिद के साथ गुरुद्वारों को उखाड़ने की कही बात, EC ने थमाया नोटिस
बता दे कि संदीप दायमा ने जब यह बयान दिया था तब उम्मीदवार के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे। पूरे बयान का वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फ़ौरन ही सिख समाज हरकत में आया।
Rajsthan BJP Hate Speech
अलवर: इस वक़्त देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इन पांच राज्यों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है जहां इसी महीने अलग-अलग चरणों में मतदान भी होने है। जाहिर है चुनावी माहौल के बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है। सियासी तपिश अपने चरम पर है और नेता अपने बयानों से एक-दूसरे पर हमलावर भी है।
बात करें भाजपा की तो हर बार कि तरह पार्टी के नेता अपने विवादित भाषणों से एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। भाजपा इन सभी राज्यों में विकास के दावें के साथ सांप्रदायिक भाषणों से भी चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए है। हालांकि यह बयान ना सिर्फ पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है बल्कि स्थानीय उम्मीदवारों के लिए भी मुसीबतें भी खड़ी कर रहे है।
दरअसल हम बात का रहे है राजस्थान में सामने आये मामले की। यहाँ भाजपा के एक नेता संदीप दायमा ने अपने बयान में ऐसा कुछ कह दिया जो अब भाजपा के लिए ही समस्या बन गई है। दरअसल अलवर के तेजारा विधानसभा में नामंकन रैली के दौरान भाजपा के नेता संदीप दायमा ने मस्जिदों के साथ गुरुद्वारों को उखाड़ फेंकने की बात कही थी। दायमा के इसी बयान के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया है। भाजपा बयाना के बाद तेजारा सीट के भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ लगातार सफाई देकर मामले का पटाक्षेप करने में जुटे हुए है। वही जब इस बयान के बाद सिख समाज ने अपना गहरा विरोध दर्ज कराया तो खुद दायमा ने एक वीडियों जारी करते हुए समुदाय से माफ़ी भी मांगी। उनका यह भी कहना है कि गुरुद्वारे का जिक्र उन्होंने भूलवश किया था।
Grenade Blast in Dantewada : BSF जवान के हाथ में फटा ग्रेनेड, 1 जवान शहीद, गश्त के दौरान हुआ हादसा
बता दे कि संदीप दायमा ने जब यह बयान दिया था तब उम्मीदवार के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे। पूरे बयान का वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फ़ौरन ही सिख समाज हरकत में आया। समाज के प्रबुद्धजनों ने इलेक्शन कमीशन के अफसरों से भेंट करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा समाज के लोगों ने मांग किया कि संदीप दायमा के खिलाफ कार्रवाई की जाएँ और ऐसे भाषणों पर भी तत्काल रोक लगे। इस शिकायत के बाद अब चुनाव आयोग ने भाषण देने वाले नेता संदीप को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब माँगा है। बावजूद इसके सिक्ख समाज की नाराजगी दूर नहीं हो रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बयानबाजी के बाद स्थानीय उम्मीदवार को किस तरह से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
देखें क्या कहा था संदीप दायमा ने
In the presence of @myogiadityanath bjp leader #Sandeep_Dayma demand for removal of #Mosque & #Gurudwara in election rally.
Yogi enjoys the hate speech and 👏 claps hands in support of this kind of dangai.@AamAadmiParty @BhupenKBorah @RahulGandhi @narendramodi @INCIndia pic.twitter.com/yHMHsL10qL
— Dimpi (@Dimpi77806999) November 3, 2023
वीडियों जारी कर मांगी माफ़ी
BJP leader Sandeep Dayma gave a hate speech in which he talked about removing mosques and Gurudwara. Now he apologises and says he wanted to say “masjid-madarsa”. He will never apologize to Muslims because it’s okay to spread hate against them.pic.twitter.com/giZZc0bWvQ
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) November 3, 2023
Listen to this wise old Sikh Gentleman telling the BJP campaigners some hard & home truths about communal hate that the BJP & Modi have spread pic.twitter.com/GCn5PD3KsK
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 5, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



