राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार |

राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार

राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : August 16, 2022/3:32 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत में मामूली सुधार हुआ है और वह अब भी आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उनके व्यवसाय प्रबंधक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।

उनके प्रबंधक नयन सोनी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन पर उपचार का असर हो रहा है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वह अपने शरीर के कुछ हिस्से थोड़ा हिला सकते हैं।”

सोनी ने कहा, “वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहेंगे। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।”

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers