कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, 12 दिसम्बर (भाषा) राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति सी पी राधाकृष्णन ने 13 दिसम्बर 2001 के संसद हमले का जिक्र किया। हमले की 24वीं बरसी पर सदन में उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जो हमले के दौरान आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे।
शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद विपक्षी सांसदों ने यह मुद्दा उठाया कि सदन में कोई भी कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है।
सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा कि वह इस बारे में सरकार से बात करेंगे और एक राज्यमंत्री से अनुरोध किया कि सदन में किसी कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने कहा, “मैं प्रक्रिया समझता हूं। मैंने मंत्री से अनुरोध किया है। किसी एक कैबिनेट मंत्री को आना चाहिए।”
लेकिन विपक्षी सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मांग की कि कैबिनेट मंत्री के आने तक सदन की कार्यवाही स्थगित की जाए।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह सदन का अपमान है। कैबिनेट मंत्री के आने तक सदन को स्थगित करना होगा।”
करीब पांच मिनट इंतज़ार के बाद, सभापति ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
भाषा मनीषा
मनीषा

Facebook



