रामविलास पासवान का निधन भारतीय राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति : नीतीश कुमार
रामविलास पासवान का निधन भारतीय राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति : नीतीश कुमार
पटना, आठ अक्तूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कहा कि उनका निधन भारतीय राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘ रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के बड़े हस्ताक्षर थे । वे प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, मजबूत संगठनकर्ता और बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे । ’’
read more:केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जा…
उन्होंने कहा कि वह (पासवान) पहली बार 1969 में बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे । 1977 में वे पहली बार हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये चुने गए थे और उनकी यह जीत विश्व रिकार्ड के रूप में दर्ज हुई थी । नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान के साथ अपने आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके साथ हमारा पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके पासवान) निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है । उनका निधन भारतीय राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति है ।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ।
read more: मनीष शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली य…
गौरतलब है कि राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले लोजपा नेता और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान का गुरूवार को निधन हो गया है। रामविलास पासवान पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में स्थित अस्पताल में भर्ती थे। हाल में ही उनके हृदय का आपरेशन हुआ था। रामविलास पासवान के निधन की खबर पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी।

Facebook



