रमन बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शिवराज और वसुंधरा को भी जिम्मेदारी

रमन बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शिवराज और वसुंधरा को भी जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2019 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नई दिल्ली। बीजेपी ने सांगठनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। लोकसभा चुनाव से पहले इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत मध्यप्रदेश और राजस्थान के पूर्व सीएम को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है

पार्टी ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। बता दें कि इन तीनों ही राज्यों में अब बीजेपी सत्ता में नहीं है और न ही ये तीनों नेता नेता प्रतिपक्ष के रुप में चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें : कैग की रिपोर्ट पर धरमलाल कौशिक ने कहा- आंकड़ों में अंतर आना भ्रष्टाचार का सूचक नहीं 

माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी तीनों नेताओं का उपयोग न केवल इनके अपने राज्यों में बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी करना चाहती है। इसलिए ये नियुक्तियां की गई हैं।