रामदास का जश्न ‘गलत’, हमारे पक्ष में फैसला: अंबुमणि के नेतृत्व वाला पीएमके धड़े ने कहा
रामदास का जश्न 'गलत', हमारे पक्ष में फैसला: अंबुमणि के नेतृत्व वाला पीएमके धड़े ने कहा
चेन्नई, सात दिसंबर (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अंबुमणि रामदास नीत धड़े ने रविवार को कहा कि पार्टी नेतृत्व विवाद में दिल्ली उच्च न्यायालय के हालिया आदेश में न तो अंबुमणि को पद से हटाया गया है और न ही पार्टी की स्थिति में कोई परिवर्तन हुआ है, जैसा कि दूसरा धड़ा दावा कर रहा है।
पार्टी प्रवक्ता एवं अधिवक्ता बालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रतिद्वंद्वी धड़े का जश्न अनुचित है, क्योंकि आदेश में अंबुमणि के कार्यकाल को मान्यता देने वाले भारत के निर्वाचन आयोग के पहले के पत्र को रद्द नहीं किया गया है या यह घोषित नहीं किया गया है कि पीएमके या उसका ‘आम’ चुनाव चिह्न समाप्त हो गया है।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंबुमणि अगस्त 2026 तक पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अध्यक्ष बने रहेंगे, जैसा कि निर्वाचन आयोग पहले ही बता चुका है।
उन्होंने कहा, ‘अदालत ने केवल यह दोहराया है कि पार्टी के आंतरिक नियंत्रण से जुड़े विवादों का निपटारा एक सक्षम सिविल अदालत द्वारा किया जाना चाहिए।’
दोनों धड़ों- अंबुमणि और एस. रामदास – ने दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाही के बाद सार्वजनिक रूप से ‘‘जीत’’ का दावा किया है। अंबुमणि धड़े ने कहा है कि अदालत ने अगस्त 2026 तक अध्यक्ष के रूप में उनकी मान्यता को बाधित नहीं किया है, जबकि एस. रामदास वाले धड़े ने दलील दी है कि ये टिप्पणी उस मान्यता को कमजोर करती हैं।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत

Facebook



