रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया, 63 शीशियां जब्त

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया, 63 शीशियां जब्त

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया, 63 शीशियां जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: May 19, 2021 7:47 pm IST

नासिक, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक जिले से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 63 शीशियां बरामद की हैं जिसकी कीमत 1.63 लाख रुपये है।

पढ़ें- कोरोना को लेकर दो अधिकरियों ने बरती लापरवाही, कलेक्टर नम्रता गांधी ने तत्काल प्रभाव से हटाया

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पालघर जिले के सिद्धेश अरूण पाटिल के तौर पर हुई है और वह रेमडेसिविर की कालाबाजी करने वाले गिरोह का सरगना है।

 ⁠

पढ़ें- कोरोना से इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, CM…

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर नहीं फ्रंट लाइन वर्कर बोलिए जनाब.. ब…

इस बीच औरंगाबाद शहर पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए जिनकी काला बाजारी की जा रही थी।

 


लेखक के बारे में