पहली बार गर्भगृह से बाहर आए रामलला, अस्थाई मंदिर में गई स्थापना, योगी आदित्यनाथ ने की कर्मकांडों में शिरकत
पहली बार गर्भगृह से बाहर आए रामलला, अस्थाई मंदिर में गई स्थापना, योगी आदित्यनाथ ने की कर्मकांडों में शिरकत
अयोध्या । श्री राम की नगरी में रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला गर्भगृह से पहली बार बाहर आए। राम लला को पूरे विधिविधान से नए भवन के लिए स्थानांतरित किया गया। गर्भगृह में रामलला के साथ भरत-शत्रुघन व शेषावतार लक्ष्मण जी के अलावा हनुमान जी भी विराजमान हैं। इसके अलावा एक पाषाण खंड के भारी-भरकम हनुमान जी भी यहां विराजे हैं।
ये भी पढ़ें- कोविड-19 रोकथाम के लिए महाकाल मंदिर समिति ने दिए 5 लाख, मुख्यमंत्री…
जानकारी के मुताबिक जन्मभूमि में विराजमान रामलला के यजमानों को एक दिन पूर्व ही उपवास रखने का निर्देश वैदिक आचार्यों ने दिए थे। स्थान परिवर्तन अनुष्ठान के यजमान बने दोनों ट्रस्टी अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र मंगलवार से उपवास पर रहे । यह दोनों यजमान विराजमान रामलला व उनके अनुजों के साथ हनुमंत लला को अलग-अलग थाल में सजाकर अपने सिर पर लेकर उनकी सवारी निकालीं।
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र- नवसंवत्सर 2077 का आरंभ 25 मार्च से, देखें घट स्थापना…
रामजन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित अस्थाई मंदिर में रामलला को स्थानान्तरित करने के लिए बुधवार को प्रतिष्ठा उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी गई थी।

Facebook



