रंजन शर्मा ने असम राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में शपथ ली

रंजन शर्मा ने असम राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में शपथ ली

रंजन शर्मा ने असम राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में शपथ ली
Modified Date: June 1, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: June 1, 2025 9:16 pm IST

गुवाहाटी, एक जून (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने रविवार को रंजन शर्मा को नये राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव रवि कोटा ने समारोह की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी।

असम राज्य निवार्चन आयोग (एएसईसी) में शामिल होने से पहले शर्मा यहां मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में विशेष आयुक्त और सचिव के रूप में कार्यरत थे।

 ⁠

वह असम सिविल सेवा (एसीएस) अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्ति के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में शामिल हुए थे।

एएसईसी आयुक्त आलोक कुमार का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था, जिसके बाद अब उनकी जगह शर्मा इस पद को संभालेंगे।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में