कंपनी के जीएम ने कई बार किया महिला कर्मचारी का रेप, पुलिस पहुंची तो सुरक्षाकर्मी को कार से टक्कर मार हुआ फरार
Rape accused hits security guard with car: थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि एक युवती ने नीरज कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था।
Rape accused hits security guard with car
rape in office : नोएडा, 10 नवंबर । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बलात्कार के मामले का आरोपी पुलिस को देखकर कार से फरार होने लगा तो एक सोसाइटी के सुरक्षा प्रभारी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी गाड़ी से उसे कथित रूप से टक्कर मारकर भाग गया।
थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि एक युवती ने नीरज कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था।
महिला ने कहा है कि वह एक कंपनी में काम करती थी। वहीं पर नीरज महाप्रबंधक (जीएम) था।
read more: नोएडा: हवाला कारोबार करने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार
rape in office : उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार नीरज ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस बीती रात को आरोपी नीरज को पकड़ने के लिए सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली सोसायटी में उसके घर गई थी।
कांत ने बताया कि आरोपी को पुलिस के आने की भनक लग गई तथा वह अपनी कार में सवार होकर भागने लगा तो उसे रोकने के लिए सोसाइटी का सुरक्षा प्रभारी अशोक कुमार मावी उसकी तरफ भागा।
read more: सीएए के तहत ऐतिहासिक संदर्भ, मौजूदा जमीनी हकीकत को ध्यान में रखा जाता है: भारत
उन्होंने बताया कि नीरज ने मावी को अपनी कार से कथित रूप से टक्कर मार दी और भाग गया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



