आम जनता के लिए 21 से 29 जनवरी तक बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

आम जनता के लिए 21 से 29 जनवरी तक बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

आम जनता के लिए 21 से 29 जनवरी तक बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन
Modified Date: January 17, 2026 / 03:25 pm IST
Published Date: January 17, 2026 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) आगामी गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन (सर्किट-एक) 21 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी।

सर्किट-एक राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत का वह हिस्सा है, जहां तक आगंतुक जाते हैं।

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आगामी गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण 21 से 29 जनवरी 2026 तक राष्ट्रपति भवन (सर्किट-एक) में आम जनता का प्रवेश बंद रहेगा।’’

 ⁠

गणतंत्र दिवस की वार्षिक परेड कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाती है। गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक बीटिंग रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित किया जाता है, जो कर्तव्य पथ के पश्चिमी छोर पर राष्ट्रपति भवन के निकट स्थित है।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में