लॉक डाउन के दौरान राहत के लिए टाटा ने दिए 500 करोड़, तो अक्षय कुमार ने 25 करोड़ और IAS एसोसिएशन ने दिया फंड
लॉक डाउन के दौरान राहत के लिए टाटा ने दिए 500 करोड़, तो अक्षय कुमार ने 25 करोड़ और IAS एसोसिएशन ने दिया फंड
नई दिल्ली: कोविड 19 के खिलाफ भारत सहित दुनिया के कई देश जंग लड़ रहे हैं। बचाव के लिए भारत सहित दुनिया के कई देशों को लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन के दौरान केंद्र और राज्य की सरकार लोगों के लिए राहत के तौर पर हर संभव मदद कर रही है। वहीं, कई हस्तियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसी बीच खबर आ रही है कि टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 21 करोड़ और आईएएस एसोसिएशन ने 21 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने का ऐलान किया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में एक और कोविड 19 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या पहुंची 7
प्रधानमंत्री राहत कोष में 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान करते हुए चेयरमेन रतन टाटा ने कहा है कि कोविड 19 से जंग लड़ने के लिए तत्काल राहत सामाग्रियों का वितरण किया जाना आवश्यक है।
Tata Trusts has committed Rs 500 Crores to fight #Coronavirus. Chariman Ratan Tata says, “urgent emergency resources need to be deployed to cope with the needs of fighting the COVID19 crisis.” (file pic) pic.twitter.com/ZMVun8nuuQ
— ANI (@ANI) March 28, 2020
वहीं, आईएएस एसोसिएशन ने 21 करोड़ रुपए देते हुए कहा है कि हमारे संगठन ने प्रारंभिक तौर पर 21 लाख रुपए दिया है। साथ ही एसोसिएशन के सभी सदस्य कम से कम एक दिन की सैलरी दान करेंगे। हम आपको अवगत करना चाहते हैं कि इस लड़ाई में हम कोई कसर नहीं छोड़ोंगे और हम इस जंग में जीतेंगे।
IAS Association decides to contribute Rs. 21 lakhs to the PM-CARES Fund as its initial contribution to combat #COVID19. All members to contribute at least a day’s salary also. We shall leave no stone unturned to ensure that we win this fight against #COVID19: IAS Association https://t.co/HataV5DRqJ
— ANI (@ANI) March 28, 2020
Read More: सड़क पर उतरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पुलिसकर्मियों-स्वास्थ्यकर्मियों
अक्षय कुमार ने कहा है कि यह हमारे लोगों का जीवन है और हमें साथ खड़े रहने की जरूरत है। मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है। आइए जान बचाएं, जान है तो जहान है।
Read More: फिक्स डिपॉजिट करने वालों को झटका! रेपो रेट में कटौती के बाद कम होंगी ब्याज दरें?
This is that time when all that matters is the lives of our people & we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to PM Modi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai: Bollywood Actor Akshay Kumar.#COVID19 https://t.co/HataV5DRqJ pic.twitter.com/lphj3ALysg
— ANI (@ANI) March 28, 2020

Facebook



