कार विस्फोट के दौरान बुरी तरह हिला लाल किला मेट्रो स्टेशन, सीसीटीवी फुटेज में आया नजर
कार विस्फोट के दौरान बुरी तरह हिला लाल किला मेट्रो स्टेशन, सीसीटीवी फुटेज में आया नजर
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) लाल किला मेट्रो स्टेशन के अंदर से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि कार विस्फोट के समय स्टेशन बुरी तरह हिल गया था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
स्टेशन के अंदर लगे निगरानी कैमरों की फुटेज में यात्री सामान्य रूप से आते-जाते नजर आ रहे हैं, तभी ठीक उसी समय अचानक तीव्र कंपन ने परिसर को हिला दिया जब पास के यातायात सिग्नल पर कार में विस्फोट हुआ था।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कंपन के कारण स्टेशन के अंदर की चीजें हिलने लगीं एवं लोगों को झटके लगे।
फुटेज में विस्फोट का असर स्पष्ट होते ही कुछ यात्री स्टेशन के अंदर की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ता विस्फोट की तीव्रता और लाल किले के आसपास की संरचनाओं पर इसके तत्काल प्रभाव को बेहतर ढंग से समझने के लिए फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं।
घटना के दिन से ही लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम दैनिक आधार पर अद्यतन जानकारी जारी कर रहा है। उसने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सुरक्षा समीक्षा और जांच के कारण स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा।
सुरक्षा एजेंसी विस्फोट स्थल, आसपास के इलाकों और मेट्रो स्टेशन से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही हैं ताकि विस्फोट से पहले की घटनाओं के क्रम का पता लगाया जा सके।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष

Facebook



