रेड्डी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में पदभार संभाला

रेड्डी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में पदभार संभाला

रेड्डी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में पदभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 8, 2021 12:01 pm IST

नयी दिल्ली ,आठ जुलाई (भाषा) केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में पूर्वोत्तर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।

रेड्डी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा के साथ यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय(डीओएनईआर) का प्रभार संभालने के बाद यह बात कही। रेड्डी ने बुधवार शाम को केन्द्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

पदभार संभालने के बाद रेड्डी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्ष में पूर्वोत्तर क्षेत्र में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जिस प्रकार से बदलाव आया है वह ‘‘अप्रत्याशित और अविश्वसनीय’’ है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में वह क्षेत्र की सभी लंबित परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के संपूर्ण विकास में अहम भूमिका के लिए पूर्व डीओएनईआर मंत्री जितेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया। सिंह इस अवसर पर मौजूद थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में पूर्वोत्तर क्षेत्र में जिस तरह का विकास हुआ है उससे पूरा देश वाकिफ है, खासतौर पर संपर्क स्थापित करने के क्षेत्र में।

उन्होंने कहा कि रेड्डी के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से डीओएनईआर मंत्रालय आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुएगा। वर्मा ने कहा कि वह मोदी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में