डीडीए की योजना के तहत पेंटहाउस, एचआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण शुरू

डीडीए की योजना के तहत पेंटहाउस, एचआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण शुरू

डीडीए की योजना के तहत पेंटहाउस, एचआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण शुरू
Modified Date: November 30, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: November 30, 2023 10:27 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नयी आवासीय योजना के ई-नीलामी प्रारूप के तहत बृहस्पतिवार को ‘पेंटहाउस’, सुपर एचआईजी (उच्च आय समूह) और अन्य फ्लैट के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीडीए ने ई-विवरणिका के जरिये पंजीकरण शुरू करने की घोषणा की है। इन फ्लैट को ई-नीलामी प्रारूप के जरिये आवंटित किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हुई।

दिवाली विशेष आवासीय योजना 2023, नवनिर्मित या शीघ्र तैयार होने वाले फ्लैट की ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये आवंटन से संबंधित है।

 ⁠

द्वारका के सेक्टर-19 बी में 14 पेंटहाउस, 170 सुपर एचआईजी और 946 एचआईजी, जबकि सेक्टर-14 और लोक नायक पुरम में क्रमशः 316 और 647 एमआईजी (मध्यम आय समूह के लिए) फ्लैट हैं।

‘पेंटहाउस’ इमारत के शीर्ष पर बने बड़े कमरे वाले फ्लैट होते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन ई-नीलामी पांच जनवरी, 2024 को शुरू होगी।

अधिकारियों के अनुसार, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट आवंटन की योजना के लिए पंजीकरण 24 नवंबर को शुरू हुआ था और यह योजना 31 मार्च 2024 को बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत मौजूद फ्लैट नरेला, द्वारका और नायक पुरम में स्थित हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में