आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। ऐसे में शहीदों के परिवार को मदद देने एक तरफ हर स्टेट से घोषणा की जा रही है तो दूसरी तरफ रिलायंस फाउंडेशन ने भी अब शहीद परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की कंपनी ने घोषणा की है कि रिलायंस फाउंडेशन अब पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की शिक्षा और जीविकोपार्जन का पूरा खर्चा उठाएगी।

बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा है कि शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार और उनके परिवारों के जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। फाउंडेशन ने कहा कि उसके अस्पताल घायल जवानों के उपचार के लिए तैयार है।