Tele-robotic surgery program launched: रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की बड़ी पहल, देश का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी किया लॉन्च, जानें क्या है ये तकनीकी सेवा

Tele-robotic surgery program launched: रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की बड़ी पहल, देश का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी किया लॉन्च, जानें क्या है ये तकनीकी सेवा

Tele-robotic surgery program launched: रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की बड़ी पहल, देश का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी किया लॉन्च, जानें क्या है ये तकनीकी सेवा

Tele-robotic surgery program launched

Modified Date: December 23, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: December 23, 2025 10:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एचएनआरएफएच और जियो ने मिलकर भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम शुरू किया
  • जामनगर में पहली सफल टेली-रोबोटिक सर्जरी की गई
  • ग्रामीण और छोटे शहरों में मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर उन्नत इलाज मिलेगा

मुंबई: Tele-robotic surgery program launched सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (एचएनआरएफएच), मुंबई ने धीरूभाई अंबानी ऑक्यूपेशनल हेल्थ (DAOH) और कम्युनिटी मेडिकल सेंटर, जामनगर के सहयोग से भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम शुरू किया है। यह कार्यक्रम रिलायंस जियो की तेज़ और सुरक्षित डिजिटल कनेक्टिविटी से संचालित है और देश में दूर से की जाने वाली सर्जरी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Tele-robotic surgery program launched इस प्रोग्राम के तहत एचएनआरएफएच, मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टर अब देश के अन्य शहरों और दूरदराज़ इलाकों में स्थित अस्पतालों में दूर बैठकर रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे या वहां मौजूद डॉक्टरों को मार्गदर्शन दे सकेंगे। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी अपने ही इलाके में उन्नत इलाज मिल सकेगा।

इस पहल का उद्देश्य उन बाधाओं को खत्म करना है, जिनकी वजह से अब तक गंभीर बीमारियों का आधुनिक इलाज केवल बड़े शहरों तक सीमित था। अब मरीजों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी और समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

 ⁠

इस कार्यक्रम के तहत पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी गुजरात के जामनगर स्थित कम्युनिटी मेडिकल सेंटर में सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी अस्पताल के डायरेक्टर, यूरोलॉजी-ऑन्कोलॉजी के नेतृत्व में की गई। यह उपलब्धि भारत में टेलीमेडिसिन और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक नया उदाहरण पेश करती है।

अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक और रिलायंस जियो की सुरक्षित, तेज़ और रियल टाइम में डेटा पहुंचाने वाली कनेक्टिविटी के कारण सर्जरी के दौरान पूरी सटीकता और रियल-टाइम सहयोग संभव हो सका। एचएनआरएफएच की विशेषज्ञ टीम ने इस प्रक्रिया में सहयोग किया। यह कार्यक्रम जामनगर और आसपास के क्षेत्रों में काम कर रही मेडिकल टीमों के प्रशिक्षण और क्षमता बढ़ाने में भी मदद करेगा।

संस्थागत स्तर पर यह टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम डिजिटल तकनीक के बेहतर उपयोग और महानगरों से बाहर भी विशेषज्ञ इलाज पहुंचाने की एचएनआरएफएच की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल आत्मनिर्भर भारत की सोच के अनुरूप है, क्योंकि इसमें भारत में विकसित रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो रियल-टाइम टेली-ट्रांसमिशन में सक्षम है।

इस अवसर पर डॉ. तरंग गियानचंदानी, ग्रुप सीईओ – हेल्थकेयर इनिशिएटिव्स एवं सीईओ, सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने कहा: “उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं किसी स्थान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। कई वर्षों से विशेष सर्जिकल इलाज कुछ गिने-चुने शहरों तक ही सीमित रहा है, जिससे लाखों लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाया। टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम के माध्यम से हम इस स्थिति को बदल रहे हैं। स्वदेशी नवाचार, उन्नत रोबोटिक तकनीक और सुरक्षित डिजिटल ढांचे की मदद से हम जटिल सर्जरी सेवाओं को पूरे देश में नए तरीके से पहुंचा रहे हैं।

मुंबई में बैठे हमारे सर्जन अब देश के अलग-अलग हिस्सों में मरीजों की सर्जरी कर सकेंगे। इससे विश्वस्तरीय विशेषज्ञता वहीं पहुंचेगी, जहां उसकी सबसे अधिक जरूरत है। यह पहल हमारे उस विश्वास को दर्शाती है कि तकनीक का उपयोग करुणा और जिम्मेदारी के साथ लोगों की सेवा के लिए होना चाहिए, ताकि मरीजों को उनके घर के पास ही भरोसेमंद और बेहतर इलाज मिल सके।”

वहीं जियो प्लेटफॉर्म्स के सीओओ अनीश शाह ने कहा: “जामनगर जैसे दूरस्थ स्थान पर टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम का सफल संचालन यह दिखाता है कि जियो का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर देशभर में जरूरी सेवाओं को किस तरह बदल सकता है। हमारा उद्देश्य हमेशा एक ऐसे तकनीकी रूप से जुड़े हुए सशक्त भारत का निर्माण करना रहा है, जहां विश्वस्तरीय विशेषज्ञता और जरूरी सेवाएं प्रत्येक नागरिक तक पहुंचें, चाहे वह कहीं भी रहता हो।

दूर से रोबोटिक सर्जरी के लिए जरूरी सुरक्षित और अत्यंत तेज़ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर हम उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच की नई तस्वीर पेश कर रहे हैं। यह सहयोग बताता है कि नई पीढ़ी की डिजिटल तकनीक कैसे दूरियों को कम कर जीवन रक्षक और सटीक इलाज को मरीजों के और करीब ला सकती है। हमें इस उपलब्धि का हिस्सा बनने पर गर्व है और हम ऐसे नवाचारों को आगे भी समर्थन देते रहेंगे, जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाएं और भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करें।”

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।