राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से राहत
राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से राहत
जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान नागौर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री, लूणकरणसर और श्रीगंगानगर में 8.3 डिग्री, अंता में 9.0 डिग्री और बीकानेर में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।
ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जाने लगा है। राज्य की राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व मावठ की बारिश होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में बादलों की गरज और आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं 23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी बादलों की गरज और आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा

Facebook


