भोजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि ने मेरे घर में घुसकर टंकी का ढक्कन चुरा लिया: रिकी केज

भोजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि ने मेरे घर में घुसकर टंकी का ढक्कन चुरा लिया: रिकी केज

भोजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि ने मेरे घर में घुसकर टंकी का ढक्कन चुरा लिया: रिकी केज
Modified Date: December 13, 2025 / 04:52 pm IST
Published Date: December 13, 2025 4:52 pm IST

बेंगलुरु, 13 दिसंबर (भाषा) ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज ने शनिवार को संदेह व्यक्त किया कि ऑनलाइन ऑर्डर लेकर भोजन की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के प्रतिनिधि ने उनके घर में घुसकर नाली से जुड़ी टंकी (सीवेज टैंक)ढक्कन चुरा लिया।

रिकी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे घर में चोरी हो गई! प्रिय जोमेटो लगता है कि बृहस्पतिवार को आपके एक प्रतिनिधि ने मेरे घर में घुसकर टंकी का ढक्कन चुरा लिया। यह घटना शाम छह बजे की है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति चोरी से लगभग 15 मिनट पहले परिसर में आया था और कथित तौर पर रेकी करने के बाद वापस लौटकर अनधिकृत रूप से प्रवेश करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

 ⁠

केज ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के वीडियो, आरोपी के चेहरे के स्क्रीनशॉट तथा जिस वाहन से वह पहुंचा था, उसका विवरण साझा किया।

जोमेटो और बेंगलुरु सिटी पुलिस को टैग करते हुए केज ने आरोपी की पहचान में मदद मांगी।

उन्होंने कहा, “क्या आप या यह पता लगाने में सहायता कर सकते हैं कि यह व्यक्ति कौन है?”

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जोमेटो केयर ने कहा, “रिकी, यह बेहद चिंताजनक है और हम अपने प्रतिनिधि सहयोगियों के बीच इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल प्रोत्साहित नहीं करते। हम इस मामले की तत्काल जांच करेंगे ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कृपया संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर साझा करें।”

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए उनसे फोन नंबर और घटना स्थल का विवरण मांगा।

भाषा

राखी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में