आईजीएमसी के चिकित्सक की बहाली की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे

आईजीएमसी के चिकित्सक की बहाली की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे

आईजीएमसी के चिकित्सक की बहाली की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे
Modified Date: December 27, 2025 / 12:35 am IST
Published Date: December 27, 2025 12:35 am IST

शिमला, 26 दिसंबर (भाषा) इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके सदस्य एक मरीज के साथ हाथापाई के बाद बर्खास्त किए गए चिकित्सक की बहाली की मांग को लेकर शनिवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, “हड़ताल के दौरान नियमित सेवाएं, सर्जरी सेवाएं और बाह्य रोगी विभाग बंद रहेंगे। केवल आपातकालीन सेवाएं ही उपलब्ध कराई जाएंगी।”

बयान के मुताबिक, विभिन्न चिकित्सा संघों की संयुक्त कार्य समिति की बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया।

 ⁠

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईजीएमसी में ‘तू’ कहकर संबोधित किए जाने को लेकर अर्जुन सिंह नाम के एक मरीज के साथ हुई हाथापाई के मामले में डॉ. राघव नरूला को बुधवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और शिमला एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स (एसएएमडीसीओटी) भी चिकित्सक के समर्थन में सामने आए हैं।

एसएएमडीसीओटी ने अपनी आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से आरडीए को पूर्ण और निरंतर समर्थन देने का निर्णय लिया और कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में आगे की कार्रवाई के बारे में अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा।

एसएएमडीसीओटी ने मांग की कि डॉ. राघव की बर्खास्तगी के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। उसने राज्य सरकार से अस्पताल परिसर में अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

भाषा राखी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में