पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के बयान से बवाल, इस्तीफे की मांग
पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के बयान से बवाल, इस्तीफे की मांग
नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर किए गए टिप्पणी को लेकर सियासी जंग छिड़ गया है। सिद्धू से इस्तीफे की मांग उठने लगी है। हालांकि सिद्धू ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली है। जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर करतारपुर कॉरिडोर के आधारशिला समारोह में हिस्सा लिया था।
पढ़ें- प्रिटिंग प्रेस में पुलिस का छापा, चार करोड़ के नकली नोट जब्त, कंप्यूटर-प्रिंटर के साथ युवक-युवती …
सिद्घू ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी ने मुझे जाने को नहीं कहा था, मैं इमरान खान के निजी आमंत्रण पर वहां गया था.’ शुक्रवार को सिद्धू ने कहा था कि राहुल गांधी उनके ‘कैप्टन’ हैं। अमरिंदर उनके कैप्टन नहीं हैं। उनके इस बयान ने अमरिंदर खेमे को नाराज कर दिया है। सूत्रों की मानें तो तकरीबन 10 मंत्री सिद्धू के खिलाफ उतर गए हैं और उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। इनमें दो मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने खुलेआम सिद्धू को इस्तीफा देने के लिए कहा है। इनमें एक राजेंदर बाजवा भी हैं। बाजवा ने कहा, ‘यह साफ है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही हमारे नेता हैं। अगर सिद्धू इसे मंजूर नहीं करते हैं या उन्हें लगता है कि उनका कद कैप्टन से बड़ा है तो उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देना चाहिए.”
पढ़ें- मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतगणना को लेकर कांग्रेस अलर्ट, अहमद पटेल न
इस बयानबाजी के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी सिद्धू के सुर में सुर मिलाया है। सिद्धू की पत्नी कहती दिखीं कि सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर के नहीं, राहुल के सिपाही हैं। नवजौत कौर सिद्धू ने यह भी कहा कि उनके पति कांग्रेस की नई पीढ़ी के नेताओं से वास्ता रखते हैं, जो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी का कहा मानते हैं। कहा जा रहा है कैंप्टन अमरिंदर इस बयानबाजी को लेकर राहुल गांधी से शिकायत कर सकते हैं।

Facebook



