दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘फांसी घर’ पर प्रस्ताव लाए जाने की उम्मीद
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘फांसी घर’ पर प्रस्ताव लाए जाने की उम्मीद
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा)दिल्ली विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने शुक्रवार को ‘फांसी घर’ की प्रामाणिकता पर एक प्रस्ताव पारित किया, जिसे पांच जनवरी से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के समक्ष रखा जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले विशेषाधिकार समिति ने मामले की जांच की थी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडला को इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था।
हालांकि, जांच के दौरान समिति ने पाया कि दो अवसर दिए जाने के बावजूद, चारों नेता उसके सामने पेश होने में विफल रहे।
एक सूत्र ने बताया कि बाद में इस मामले को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) के समक्ष सदन द्वारा इस पर विचार करने की प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए उठाया गया।
उन्होंने बताया कि बीएसी ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसे 5 से 8 जनवरी तक होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के समक्ष रखा जाएगा।
बीएसी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, समिति के अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट तथा अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन, ओमप्रकाश शर्मा और सोम दत्त उपस्थित थे।
‘फांसी घर’ विवाद मौजूदा विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच दिल्ली विधानसभा के एक पुनर्निर्मित हिस्से को लेकर है। आप इसे ब्रिटिश काल का फांसीघर होने का दावा करती है, जबकि भाजपा का दावा है कि यह एक टिफिन कक्ष था।
पिछले साल फरवरी में दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद,विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन को बताया कि ब्रिटिशराज में बनी इमारत का जीर्णोद्धार किया गया था और 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा ‘फांसी घर’ के हिस्से के रूप में उद्घाटन किया गया था, जो वास्तव में एक ‘टिफिन रूम’ थी।
विधानसभा परिसर का 1912 का नक्शा दिखाते हुए गुप्ता ने कहा कि ऐसे कोई दस्तावेज या सबूत नहीं हैं जो यह दर्शाते हों कि उस स्थान का उपयोग फांसी देने के लिए किया जाता था। उन्होंने इस मामले की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंप दी।
भाषा धीरज माधव
माधव

Facebook



