BSF ने लिया जवानों की शहादत का बदला,पाक चौकियों को किया नेस्तनाबूत.. वीडियो जारी
BSF ने लिया जवानों की शहादत का बदला,पाक चौकियों को किया नेस्तनाबूत.. वीडियो जारी
जम्मू कश्मीर। पाकिस्तान की ओर लगातार हो रहे सीज़फायर ने एक बार फिर भारत के सब्र का इम्तहान तोड़ा है. 18 जनवरी से लगातार पाकिस्तान भारतीय सीमा पर फायरिंग और गोलाबारी कर रहा था जिसके जवाब में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक बार फिर पाकिस्तानों चौकियों को नेस्तनाबूत कर दिया है. बीएसएफ ने पाकिस्तान में चार दिनों में कई हजार मोर्टार दागकर पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है. बीएसएफ ने इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है. इस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के सेना प्रमुख तिलमिलाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में तमंचे पर डिस्को, वायरल हुआ वीडियो
#WATCH Retaliatory operation by Border Security Force against Pakistan Rangers along International Border in Jammu region (Source: BSF) pic.twitter.com/t9HLALaSWO
— ANI (@ANI) January 22, 2018
आपको बतादें पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग से 4 दिनों में हमारे 5 जवान शहीद हो गए हैं. सीजफायर के उल्लंघन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बेहद सख्त और सीधी चेतावनी दी थी.
#Chandauli: Last rites of soldier Chandan Kumar Rai performed earlier today who lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Mendhar sector of Poonch on Saturday. pic.twitter.com/wXOPXt2FVK
— ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2018
ये भी पढ़ें- पॉर्न एक्ट्रेस को मैसेज कर रहे बच्चे, एक्ट्रेस ने अभिभावकों को बताया जिम्मेदार
उन्होंने पाकिस्तान को आगाह किया था कि भारत अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बनाए रखने का पक्षधर है, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को एक सख्त संदेश दिया है कि भारत न सिर्फ अपनी ओर से दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम है, बल्कि सरहद के पार जाकर भी ऐसा करने में उतना ही सक्षम है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



