Retired employees recruitment: रिटायर कर्मचारियों को वापस बुला रही है सरकार!.. इस विभाग में फिर कर सकेंगे नौकरी, मिलेगी मोटी तनख्वाह, जानें क्या है वजह
Retired government employees will be recruited again in railway department कर्मचारियों का जिस पे लेवल पर रिटायरमेंट हुआ है, उसी पर उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाएगा। फिर से नौकरी पर रखने का फैसला केवल जनरल मैनेजर के पास है।
Retired government employees will be recruited again in railway department
Retired government employees will be recruited again in railway department: नई दिल्ली। दिवाली के पहले लिए गए एक बड़े फैसले पर सरकार ने अमल करना शुरू कर दिया है। यह फैसला रेलवे विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। दरअसल जो कर्मचारी रेलवे से रिटायर हो चुके हैं उन्हें फिर से रेलवे में काम करने का मौक़ा दिया जाने वाला है। जिसके बारे में भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) की तरफ से एक सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है। कर्मचारियों की कमी के कारण ऐसा फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है जो 62 साल की उम्र के बाद भी पूरी तरह फ़ीट है और अपने लिए रोजगार तलाश रहे थे।
Read More: मदरसा बोर्ड के कामिल-फाजिल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का अन्य विश्वविद्यालय में समायोजन करने की मांग
Indian railway latest news and updates
Retired government employees will be recruited again in railway department: इंडियन रेलवे की द्वारा जारी सर्कुलर में यह कहा गया है कि रेलवे में कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर फिर से रखा जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों की भर्ती का अधिकार हर जोन के जनरल मैनेजर के पास होगा।
Retired government employees will be recruited again in railway department: जानकारी के अनुसार सभी जोन के माह प्रबंधकों को यह सर्कुलर भेजा गया है कि स्टाफ और सुपरवाइजर की कमी के कारण भारतीय रेलवे को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण रिटायर हो चुके कर्मचारियों को फिर से नौकरी दी जाएगी। जिसमें कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर दो साल की नौकरी या कर्मचारियों की 65 साल की आयु जो भी पहले हो तब तक नौकरी पर रखा जाएगा।
Retired government employees will be recruited again in railway department: कर्मचारियों का जिस पे लेवल पर रिटायरमेंट हुआ है, उसी पर उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाएगा। फिर से नौकरी पर रखने का फैसला केवल जनरल मैनेजर के पास है। कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने से पहले उनका मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।

Facebook



