Road Accident In Noida : एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत, सड़क किनारे वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार
Road Accident In Noida : नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
MP Road Accident
नोएडा : Road Accident In Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह छह बजे के करीब एक कार में सवार लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही कार नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे खड़े एक वाहन से जा टकराई।
इलाज के दौरान हुई चार की मौत
Road Accident In Noida : कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे और ये सभी दादरी की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



